Recent Activities

के0आई0पी0एम0 में फ्रेशर्स -2012 में एम0बी0ए0के छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति।

आज दिनांक 11/10/2012 को के0आई0पी0एम0-कालेज ऑफ मैनेजमंेट के प्रागढ में एम0बी0ए0 द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष का स्वागत किया। FRESHERS - 2012 कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के चेयरमैन श्री आर.डी.सिंह तथा सचिव श्री अभय सिंह एवं निदेशक डॉ.बी.बी.सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती माता के समक्ष माल्यार्पण से किया गया। एम.बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

उक्त कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता का आयोजन रहा। जिसमें सिद्धार्थ सिंह मि0 फ्रेशर एवं जया नायडु मिस फ्रेशर के विजेता रहे। गाने में शैलेस एवं सौरभ द्वारा प्रस्तुत किया गया गीत तथा जया व इंन्द्रिरा द्वारा किया गया डांस को दर्शकों ने खूब सराहा।

एम.बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा नाटक का मंचन किया गया जिसका शीर्षक था ‘‘दोस्ती’’। इसमें श्री अमन, श्री प्रशान्त एवं श्री शैलेष की मुख्य भूमिका रही। इस नाटक की पृष्ठभूमि भारत के ग्रामीण एवं अमेरिका में बसे उसी गांव के देा दोस्तों के बीच में थी साथ ही साथ प्रबन्धन शिक्षा हर वर्ग के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसका प्रस्तुतीकरण किया गया जिसे सभी फेकेल्टी मेम्बर एवं छात्र छात्राओ ने खूब सराहा।

अंत में संस्था के अध्यक्ष श्री आर.डी.सिंह तथा सचिव श्री अभय सिंह एवं निदेशक डा.बी.बी.सिंह ने सभी प्रतियोगिताओं को पुरस्कृत किया था सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा वर्तमान समय में देश एवं विदेश में प्रबन्धन की शिक्षा कितनी आवश्यकता है, पर भी प्रकाश डाला।

उक्त अवसर पर के.आई.पी.एम. कालेज के डीन श्री आर.ए.यादव तथा एम.बी.ए. विभाग के असिस्टेण्ट प्रो. अमित मिश्रा जयबीर प्रताप सिंह, योगेन्द्र पाण्डेय, रोहित कुमार, संजय गुप्ता, प्रियंका सिंह, एवं दीपिका सेठ तथा सहायक कुल सचिव श्री अमितेन्द्र सिंह, इन्जीनीयरिंग व फार्मेसी विभाग के सभी विभागाध्यक्ष व फैकेल्टी मेम्बर्स उपस्थित रहे।

के0आई0पी0एम0 में रंगारंग फ्रेशर पार्टी

विगत वर्षो की तरह कैलाश इन्स्टीच्यूट ऑफ फार्मेसी एण्ड मैनेजमेन्ट गीडा, गोरखपुर के कैम्पस में अभिवादन-2012 कार्यक्रत का भव्य स्वागत किया गया, जहॉ सीनियर बी.फार्म के छात्रों ने अपने बी.फार्म प्रथम वर्ष के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया। आयोजन का शुभारम्भ के.आई.पी.एम. टेक्निकल कैम्पस के चेयनमैन ई. श्री आर.डी.सिंह, सचिव श्री अभय सिंह, निदेशक डॉ.बी.बी.सिंह एवं डीन डॉ. आर.ए.यादव ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती मॉ को पुष्प् अर्पित किये।

छात्रों ने मस्ती एवं धूम के साथ ज्ञानप्रद नाटक मस्तिष्क ज्वर-पूर्वांचल का अभिशाप एवं पर्यावरण संरक्षण का मंचन किया। कार्यक्रम के दौरान बी.फार्म प्रथम वर्ष के छात्र लालचन्द्र, आलोक त्रिपाठी, संजय सिंह ने सभी दर्शकों का हास्य रचनाओं पर मनोरंजन किया बी.फार्म द्वितीय वर्ष की छात्रा सुजाता ने ओ रे पिया पर मनमोहन प्रस्तुति कर लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष शुक्ला, प्रतिक्षा श्रीवास्तवा एवं सौरभ श्वेता अदि ने किया।

उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान मिस्टर फ्रेशर (तपन कुमार यादव) मिस फ्रेशर (आकांक्षा श्रीवास्तव) केा चुना गया एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में कैम्पस के चेयरमैन ई श्री.आर.डी.सिंह ने के.आई.पी.एम. टेक्निकल कैम्पस की उन्नति का अवाहन किया और कहा कि हमें कठिन परिश्रम से के.आई.पी.एम. टेक्निकल कैम्पस को पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बनाना है। सचिव श्री अभय सिंह ने कार्यक्रम के अन्त में अच्छा एवं भव्य कार्यक्रम करने के लिए कार्यक्रम के आयोजकों एंव फैक्लटी मेम्बर्स को शुभकामनाएं दी। के.आई.पी.एम.-टेक्निकल कैम्पस के डायरेक्टर डॉ.बी.बी.सिंह, डीन डॉ.आर.ए.यादव, एच.ओ.डी. (एकेडमिक) डॉ.जे.एन.मिश्रा ने बच्चों को सम्बोधित करते हएु उज्जवल भविष्य की कामना की। अन्त में श्री गुलजार आलम द्वारा मैनेजमेन्ट सभी फेकेल्टी मेम्बर्स एवं छात्रों को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में के.आई.पी.एम.-कालेज आफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नालाजी, के.आई.पी.एम.-कालेज ऑफ मैनेजमेंट और कैलाश इन्स्टीच्यूट ऑफ फार्मेसी एण्ड मैनेजमेंट की फैकल्टी श्री मंजुल प्रताप सिंह, श्रीमती अनिता सिंह, श्री अनुज श्रीवास्तव, श्री अभय प्रताप सिंह, श्री डी.के.विश्वकर्मा, श्री केशव गुप्ता, श्री प्रवीन राय एवं प्रशांत सिंह, डॉ.एस.पी.सिंह, बी.टेक. के डॉ.अरूण पाण्डेय, डॉ.के.के.पाण्डेय एवं कालेज के असिस्टेन्ट रजिस्ट्रार श्री अमितेन्द्र सिंह उपस्थित रहें।

के0आई0पी0एम0 ‘‘शिक्षा गौरव एवार्ड’’ से सम्मानित।

के0आई0पी0एम0 गीडा गोरखपुर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान करने के उपलक्ष्य में शिक्षा गौरव सम्मान से लखनउ में सम्मानित किया गया, यह सम्मान श्री आर.डी.सिंह अध्यक्ष के.आई.पी.एम. को प्रो0कृपाशंकर कुलपति गौतमबुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय एवं श्री अनीश अंसारी (IAS) कुलपति उर्दू, अरवी, फारसी विश्वविद्यालय लखनउ द्वारा राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह कैसरबाग लखनउ में प्रदान किया गया।

इस सम्मान समारोह में प्रदेश के कुल दस संस्थाओं को उ.प्र. एवार्ड सोसाईटी द्वारा चुना गया था जिसमें के0आई0पी0एम0 को प्रदेश में 8वें स्थान पर सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कि के0आई0पी0एम0 को इसके पूर्व शिक्षा क्षेत्र मंे 100 प्रतिशत प्लेसमेंट, उत्कृष्ट रिजल्ट एवं विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्क्चर के कारण राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

इस शिक्षा गौरव सम्मान को प्राप्त करके श्री आर.डी.सिंह के गोरखपुर आने पर संस्था की प्रबन्धकारिणी द्वारा एक समारोह आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा गौरव सभी सम्मान सभी फैकेल्टी एवं बच्चों को समर्पित किया गया। शिक्षकों एवं छात्रों को समबोधित करते हुए संस्था के सचिव श्री अभय सिंह ने कहा कि यह सम्मान संस्था के शिक्षकों एंव छात्रों को जाता है। क्योकिं उन्हीं के परिश्रम से मात्र तीन वर्ष में इस संस्था को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया है। संस्था के प्राचार्य/निदेशक डॉ. बी.बी.सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा प्राप्त किये गये सम्मान को हम संरक्षित करते हुए हम और आगे बढ़ने का संकल्प लेते है। तथा हम देश में के0आई0पी0एम0 का नाम इतना रोशन करेंगे कि इस क्षेत्र के बाहर जाने वाले छात्र बाहर न जा कर के0आई0पी0एम0 में ही प्रवेश लेे।

इस समारोह में डॉ.आर.ए.यादव, श्री अमितेन्द्र सिंह, डॉ.अरूण पाण्डेय, श्री मंजुल प्रताप सिंह, जय नरायन मिश्रा, जयबीर प्रताप सिंह, श्रीमती अनिता सिंह, श्री अमित मिश्रा सहित सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अमृता मिस फ्रेशर और आजाद बने मि0 फ्रेशर

के0आई0पी0एम0 कालेज आफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नालाजी, गीडा, गोरखपुर विगत दिवश प्रीमीयर बैच की फ्रेशर पार्टी का अयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं शहर के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ.राजेश कुमार, के0आई0पी0एम0 टेक्निकल कैम्पस के चेयरमैन ई. श्री आर.डी.सिंह, सचिव श्री अभय सिंह, निदेशक डॉ.बी.बी.सिंह, डीन डॉ.आर.ए.यादव एवं रजिस्ट्रार श्री अमितेन्द्र सिंह जी द्वारा माँ शारदे की मूर्ति पर पुष्पार्चन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

तत्पश्चात कालेज के फ्रेशर्स के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी। रेशम नाज की ‘‘गीत तेरी दीवानी’’ और पुष्पेष द्वारा गाये गये ‘मेरी लाण्ड्री का एक बिल’ को सभी के द्वारा विशेष सराहना मिली। अमृता और साथियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ‘हर तरफ उसी का नूर’ और राजस्थानी नृत्य कार्यक्रम के विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। योगेश का एकल नृत्य, अश्वनी की मिमिक और आस्य अभिनय, राहुल का एकल गीत ‘तेरे बिना दिल नइयो लगदा’ जैसे कार्यक्रमों की एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित छात्र छात्राओं एवं समस्त दर्शकों एंव श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया नीरज सिंह एवं ग्रुप द्वारा प्रस्तुत ड्रामा ‘ईश्वर की झोपड़ी’ ने वर्तमान राजनीति एवं भ्रष्टाचार पर करारा व्यंग्य किया। ‘राजा का बज गया बाजा’ शीर्षक हास्य नाटिका भी आकर्षण का केन्द्र रही। आशुतोष पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत नाटिका ‘राजनीति’ एंव फहद आलम के नृत्य ‘डिस्को दिवाने’ को विशेष प्रशंसा मिली।

उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान मिस्टर फ्रेशर (आजाद सिंह) एंव मिस फ्रेशर (अमृता सिंह) को चुना गया एवं सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉ.राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षा के दीप को सतत् प्रज्वलित रखने के संकल्प के साथ स्थापित के0आई0पी0एम0 संस्थान के नवागंतुक विद्यार्थियों को आत्मजागरण एवं व्यक्तित्व निर्माण के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण एवं समाज निर्माण पर भी जोर देना होगा।

संस्था के चेयरमैन श्री आर.डी.सिंह ने छात्र-छात्राओं को शैक्षिक, सामाजिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होने का सन्देश देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होनें फ्रेशर्स से कठिन परिश्रम और लगन से लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। सचिव श्री अभय सिंह ने कहा कि सफलता की सीढी मात्र कठिन मेहनत, लक्ष्य के प्रति जागरूकता एवं स्व जागरण से ही चढ़ी जा सकती है। छात्र-छात्राओं से लक्ष्य एवं लाभार्थ के प्रति सदा सजग रह कर राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आने की अपील की।

के0आई0पी0एम0-टेक्निकल कैम्पस के डायरेक्टर डॉ. बी.बी.सिंह ने फ्रेशर्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए एवं स्वागत करते हुए कहा कि अशिक्षा रूपी अन्धकार को मिटाने के लिए स्वयं में शिक्षा का दीप जलाना होगा। डीन प्रो. डा.आर.ए.यादव ने भी छात्रों को भविष्य निर्माण हेतु कृत संकल्पित होने का आहवान किया।

उक्त अवसर पर डॉ.के.के.सिंह, डॉ.के.एम.मिश्रा, ई.रश्मि राव, ई.योगेश श्रीवास्तव, राहुत जयसवाल, ज्योत्सना सिंह, विनीत त्रिपाठी, सुनील चौरसिया, हरेन्द्र चौहान, ए.के.पाण्डेय, अतुल पाण्डेय आदि मेम्बर्स आदि उपस्थित रहें।

कार्यक्रम संचालन में रश्मि राव, ज्योत्सना सिंह, विनीत त्रिपाठी, एवं आशीष श्रीवास्तव का विशेष उल्लेखनीय योगदान रहा।

के0आई0पी0एम0 में टी.सी.एस. द्वारा कैम्पस सलेक्सन

पूर्वांचल के नौजवानों को उचित प्रशिक्षण, व्यक्तित्व निर्माण एवं रोजगार प्रदान कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए के0आई0पी0एम0 टेक्निकल कैम्पस, गीडा, गोरखपुर में टाटा कन्सल्टेन्सी सर्विसेज ( टी.सी.एस.) द्वारा कैम्पस सेलेक्सन एवं ज्ञान निधी स्कालरशिप-2012 का ओयाजन किया गया। इस आयोजन में एम.बी.ए. के छात्र-छात्राओं का कैम्पस आयोजित किया गया जिसमें 6 छात्रों का चयन टी.सी.एस. द्वारा किया गया ज्ञान निधी स्कालरशिप-2012 के अन्तर्गत बी.-टेक के 260, एम.बी.ए. के 180 एव ंबी-फार्मा के 340 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

यह जानकारी देते हुए के0आई0पी0एम0 के प्लेसमेन्ट अधिकारी श्री संजय गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता टाटा कन्सलटेन्सी सर्विसेज ( टी.सी.एस.) की सहयोगी कम्पनी सी.एम.सी. द्वारा आयोजित की गयी थी जिसमें विजेताओं को रू. 5000.00 से रू.40000.00 तक की पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र दिया गया है। श्री गुप्त ने यह भी बताया कि कम्पनी की ओर से श्री एच.आर. एक्जीक्यूटीव सुश्री नीलू त्रिपाठी एवं श्री जिब्राल खान की देख रेख में बी-टेक, बी-फार्मा एवं एम.बी.ए. के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री आर.डी.सिंह, सचिव श्री अभय सिंह, निदेशक डॉ.बी.बी.सिंह, डॉ.आर.ए.यादव , श्री अमितेन्द्र सिंह, डॉ.अरूण पाण्डेय, श्री मंजुल प्रताप सिंह, जयनारायण मिश्रा, जयबीर प्रताप सिंह, श्रीमती अनिता सिंह, श्री अमित मिश्रा सहित सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।